गाजीपुर ।
जनपद के जंगीपुर थाना क्षेत्र के सआदतपुर गांव में एक 5 वर्षीय बालक की सड़क पार करते समय ट्रक के नीचे आने के कारण वही मौके पर ही मौत हो गई। वही मौके से भाग रहे ट्रक चालक सहित गाड़ी को स्थानीय लोगों की मदद से पकड़ लिया गया है । मौके पर पहुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेज दिया है ।
जानकारी के अनुसार गुरुवार के दिन जंगीपुर थाना क्षेत्र के सआदतपुर गांव निवासी अल्तमस पुत्र फैयाज उम्र पाँच वर्ष सआदतपुर चट्टी पर ही जिसका घर है । सड़क पार करते समय हंसराजपुर की तरफ से तेज गति से आ रही ओभर लोड ट्रक के नीचे आने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई ।
घटना के बाद गाड़ी लेकर भाग रहे ट्रक चालक सहित ट्रक को स्थानीय लोगों की मदद से पकड़ लिया गया । घटनास्थल पर पहुचे जंगीपुर थानाध्यक्ष अमित पांडेय ने ट्रक सहित चालक को थाने ले आए और वही उन्होंने शव को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेज दिया।