गाजीपुर ।
घरों को रोशन करने के लिए लगाए गए बिजली के खंभे हादसे का सबब बने हैं। जगह-जगह जर्जर पोल तारों के बोझ से लटक गए हैं। जर्जर पोल पोल होने के कारण आवागमन में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं।
ज्ञातव्य हो कि नगर में कई ऐसे पोल भी हैं, जो बरसात में जंग खाकर टूटकर गिरने की कगार पर हैं , इसके बावजूद इन खंभों को न तो बदला गया , न ही झुके पोल को सीधा ही किया , जबकि इन मार्गों से प्रतिदिन हजारों लोगों का आवागमन बना रहता है।
क्षेत्रीय लोगों की शिकायतों के बावजूद भी विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा। अधिकारियों को शायद किसी बड़े हादसे का इंतजार है। जिला मुख्यालय स्थित मिश्राबाजार और सुभाषनगर मार्ग पर बैंक , स्कूल और महिला हॉस्पिटल है। इस मार्ग पर प्रतिदिन दो से तीन हजार बच्चों के आवागमन के साथ साथ आम लोगों का भी आवागमन होता है। नगर के मिश्राबाजार और सुभाषनगर के मार्ग पर पहुंचते ही लोहे का खंभा लटका हुआ दिखाई देता है। जिससे आने-जाने वाली स्कूल बसों को काफी असुविधा होती रहती रही है।
वही विद्यालय ने भी इस समस्या को लेकर कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन इसके बावजूद भी समस्या ज्यों की त्यों बनी है। शाह फैज स्कूल के डायरेक्टर डॉ नदीम अदहमी ने जर्जर तारों और लटके खंभों को हटाने की कई बार मांग की है।
शाह फैज स्कूल के निकट लगे पोल के ऊपर से ग्यारह हजार वोल्टेज की लाइन गुजरी है। बरसात और जलभराव होने से खंभा जर्जर होकर गिरने की कगार पर है । स्थानीय लोगों ने कई बार इसकी शिकायत की, लेकिन अधिकारियों के कानों पर जूं नहीं रेंगी। बिजली विभाग की लापरवाही से यदि कभी कोई यह हादसा होता है तो यह कइयों की जान खतरे में डाल सकती है।
एसडीओ टाउन सुधीर कुमार ने बताया कि शहर के सभी बिजली के जर्जर पोल को और तारों को बदलने की कार्यवाही चल रही है , बहुत जल्द ही जल्द यह सभी जर्जर पोल बदल दिए जाएंगे ।