
गाज़ीपुर ।
कल एसपी ओमवीर सिंह ने डेढ़ दर्जन से ज्यादा थानाध्यक्षों के स्थानांतरण का आदेश जारी किया है । बताया जा रहा है कि कानून व्यवस्था के मद्देनजर इतनी भारी संख्या में थानाध्यक्षों का तबादला किया गया है ।
एसपी द्वारा जारी फरमान के मुताबिक थानाध्यक्ष सादात शैलेंद्र पाण्डेय को थानाध्यक्ष बहरियाबाद , प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जमानिया श्याम जी यादव को प्रभारी निरीक्षक शादियाबाद , थानाध्यक्ष करंडा वागीश विक्रम सिंह को थानाध्यक्ष नोनहरा बनाया गया है ।
वही भांवरकोल थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह को बिरनो थानाध्यक्ष , पुलिस लाइन से विवेक तिवारी को भांवरकोल थानाध्यक्ष , रेवतीपुर थानाध्यक्ष राजीव त्रिपाठी को बड़ेसर थानाध्यक्ष और पुलिस लाइन से अशेष नाथ सिंह को जमानिया प्रभारी निरीक्षक की नई तैनाती दी गई है ।
जबकि थानाध्यक्ष दुल्लहपुर राजेश बहादुर सिंह और थानाध्यक्ष बिरनो अशोक कुमार मिश्रा को गैर जनपद के स्थानांतरण पर रवानगी के लिए पुलिस लाइन भेजा गया है ।
वहीं सैदपुर कोतवाल महेंद्र सिंह को दिलदारनगर थानाध्यक्ष , बरेसर थानाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह को नगसर थानाध्यक्ष , बहरियाबाद थानाध्यक्ष भूपेंद्र निषाद को रेवतीपुर थानाध्यक्ष , शादियाबाद थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार बरवार को यूपी112 प्रभारी के पद पर स्थानांतरित किया गया है ।
पुलिस अधीक्षक पीआरओ संतोष कुमार को थानाध्यक्ष करंडा , थानाध्यक्ष नोनहरा कमलेश कुमार को थानाध्यक्ष दुल्लहपुर , थानाध्यक्ष दिलदारनगर विजय प्रताप को थानाध्यक्ष सैदपुर जबकि थानाध्यक्ष नगसर संतोष राय को थानाध्यक्ष सादात के पद पर स्थानांतरित किया गया है ।