गाजीपुर ।
जनपद के विकास भवन में जहां पर जिले भर के कार्यालय मौजूद है । वहां आज एक दुखद घटना अचानक घटित हो गई । विकास भवन के तीसरी मंजिल पर स्थित एआर को-ऑपरेटिव कार्यालय में कृषि पर्यवेक्षक के पद पर तैनात जितेंद्र पति त्रिपाठी अचानक से सीढ़ियों से गिरने के बाद अचेत हो चुके थे ।
वही आनन फानन में साथियों ने उन्हें वही सीपीआर दिया। लेकिन उसका कोई फायदा होता न देखकर सहयोगी साथी उन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल ले गए । जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है ।
वहीं एआर को-ऑपरेटिव में तैनात बड़ेबाबू महबूब आलम अंसारी ने बताया कि जितेंद्र पति त्रिपाठी लगभग दो दशकों से विकास भवन के एआर को-ऑपरेटिव कार्यालय में तैनात थे और वह बक्सर जिले के पिपरपाती रोड के रहने वाले थे। यहां पर वह अकेले ही रहते थे । उनका परिवार बक्सर के पीपर पाती रोड गांव में रहता है । जितेंद्र पति त्रिपाठी विकास भवन के तीसरे फ्लोर पर मौजूद कार्यालय जा रहे थे कि उन्हें सीढ़ियों पर चढ़ते समय दिक्कत हुई, और चक्कर आने से वे गिरे और वहीं उन्होंने दम तोड़ दिया । इस घटना से विकास भवन कार्यालय में सारे कर्मचारी शोकाकुल हैं। उनके शव को मोर्चरी में रखकर परिजनों को सूचना दे दी गई है ।
वहीं संयुक्त राज्य कर्मचारी परिषद के जिला अध्यक्ष दुर्गेश श्रीवास्तव ने कहा कि यह घटना काफी दुखद है। हमलोग काफी दिनों से विकास भवन में लिफ्ट की मांग कर रहे हैं और जितेंद्र पति त्रिपाठी का ऑफिस विकास भवन के तीसरे फ्लोर पर है और विकास भवन में लिफ्ट की मांग को लेकर सभी कर्मी आज सीडीओ से मुलाकात कर तत्काल प्रभाव से लिफ्ट लगवाने की मांग करेंगे । हालांकि सभी विभाग के कर्मियों ने इस घटना पर दुख जताया है।