
गाजीपुर ।
जनपद के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के सिखड़ी गांव में दो माह पूर्व एसडीएम के आदेश पर पैमाइश के बाद खेत में गड़ा पत्थर उखाड़ने तथा मेड़बन्दी तोड़ने पर गंगाधर तिवारी की तहरीर पर पुलिस ने चंद्रिका चौबे,कृष्ण कुमार चौबे तथा दिव्यांश चौबे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
इस मामले में गंगाधर तिवारी ने बताया कि विगत कई वर्षों से उनके पट्टीदार चंद्रिका चौबे से जमीन का विवाद चल रहा था। जनवरी माह से एसडीएम कोर्ट के फैसले के बाद मई माह में फैसले पर अमल करते हुए राजस्व टीम ने नापी कराकर पत्थरगड़ी की थी। कुछ दिन बाद विपक्षी चंद्रिका चौबे , कृष्ण कुमार चौबे व दिव्यांश चौबे ने उक्त पत्थर को वहां से उखाड़ दिया।
शिकायत के बाद भी पीड़ित को न्याय नहीं मिला था। पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा के आदेश पर सीओ भुड़कुडा़ बलराम व तहसीलदार मौके पर पहुंचे और वहां मौजूद एसओ के.पी सिंह से पत्थर उखाड़ने वाले लोगों के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया । गंगाधर तिवारी के तहरीर पर पुलिस ने चंद्रिका चौबे, कृष्ण कुमार चौबे व दिव्यांश चौबे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया ।