ग़ाज़ीपुर ।
पिछले दिनों एक पेड़ मां के नाम अभियान चलाकर जनपद में 41 लाख 80 हजार पौधे वन विभाग के द्वारा अभियान चला कर लगाया गया ताकि हरियाली लाई जा सके ।
लेकिन कुछ ऐसा नहीं दिख रहा है क्योंकि वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों की मिली भगत से आए दिन लगातार पेड़ों की अंधाधुंध कटाई भी किया जा रहा है और कुछ ऐसा ही मंजर नजर आया करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के शेखालीपुर गांव में देखने को मिला , जब लकड़ी माफियाओं के द्वारा कर्मचारियों के मिली भगत से शीशम , महुआ सहित कई अन्य पेड़ों की कटाई किया गया है और जब इसकी जानकारी ग्रामीणों के साथ ही साथ पत्रकारों ने जिला फॉरेस्ट ऑफिसर को जानकारी दिया गया तो उनके द्वारा कर्मचारियों को मौके पर भेजने का आश्वासन दिया गया , लेकिन लकड़ी माफियाओं के द्वारा लकड़ी लेकर चले जाने तक कोई भी अधिकारी वहां मौके पर नहीं पहुंचा ।
हालांकि इसको लेकर करीमुद्दीनपुर थाना के सीयूजी नंबर पर कॉल किया गया लेकिन उनका फोन नहीं उठा तो वही पुलिस अधीक्षक ई राजा के भी मोबाइल पर फोन कर जानकारी देने का प्रयास किया गया , लेकिन फोन उनके PRO ने उठाया और उन्होंने इसके लिए 112 पर कॉल करने की बात कही और अपने कर्तव्य की इति श्री कर लिया ।
लेकिन वही वन विभाग के अधिकारी ने इस बात को गंभीरता से लेते हुए इस मामले में बड़ी कार्रवाई भी की है , जब देर शाम वन विभाग के अधिकारी से इस मामले पर कार्रवाई के संबंध में बात की गई तो उन्होंने बताया कि जैसे ही उन्हें इस मामले की जानकारी हुई तो मैंने तत्काल क्षेत्रीय वन अधिकारी को मौके पर भेजा और उन लोगों के द्वारा ट्रक पर लदी हुई लकड़ी के साथ ट्रक को पकड़ लिया गया और फिर उसे कार्रवाई करते हुए सीज कर दिया गया है ।