भारत ।
भारत को पेरिस ओलंपिक 2024 में पहला मेडल मिल गया है। हरियाणा की रहने वाली युवा शूटर मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रांज मेडल जीता है।
साउथ कोरिया की रहने वाली ओह ये जीन ने 243.2 अंकों के साथ गोल्ड मेडल पर कब्जा जमा लिया है। वहीं दूसरे नंबर पर भी कोरिया की रहने वाली किम येजी रही जिन्होंने 241.3 अंक के साथ सिल्वर मेडल हासिल किया। वहीं मनु भाकर 221.7 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर रही। उन्हें कांस्य पदक मिला है।
मनु भाकर शूटिंग में मेडल जीतने वाली पहली और ओवरऑल 5वीं भारतीय एथलीट बनीं। इससे पहले भारत की ओर राज्यवर्धन सिंह राठौर, अभिनव बिंद्रा, विजय कुमार और गगन नारंग ने भारत के लिए शूटिंग में मेडल जीता है। भारत की ओर से शूटिंग में पहला मेडल राज्यवर्धन सिंह राठौर ने 2004 में डबल टैप में सिल्वर जीता था। उसके बाद साल 2008 में अभिनव बिंद्रा ने 10 मीटर एअर राइफल में गोल्ड जीता था।गगन नारंग ने साल 2012 में 10 मीटर एअर राइफल में ब्रोन्ज, विजय कुमार ने 25 मीटर एअर पिस्टल में सिल्वर मेडल जीता था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओलंपिक मेडल विजेता मनु भाकर को फोन कर जीत की हार्दिक बधाई दी है ।