
नेहरू स्टेडियम में चार दिवसीय प्रतियोगिता का भव्य समापन, खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित……
गाजीपुर ।
जनपद गाजीपुर में आयोजित वाराणसी जोन की 74वीं अंतर्जनपदीय फुटबॉल प्रतियोगिता (पुरुष/महिला) का रविवार को शानदार समापन हुआ। चार दिवसीय इस प्रतियोगिता में वाराणसी जोन के कुल नौ जनपदों की टीमों ने भाग लिया और अपने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया।
19 से 22 जून तक आयोजित इस प्रतियोगिता में आजमगढ़, बलिया, भदोही, जौनपुर, मिर्जापुर, चंदौली, मऊ, सोनभद्र और गाजीपुर जनपद की पुरुष एवं महिला पुलिस टीमों ने भाग लिया। आयोजन स्थल नेहरू स्टेडियम, गाजीपुर पर खिलाड़ियों की उमंग और उत्साह देखने लायक रहा।
विजेता टीमों का प्रदर्शन
- पुरुष वर्ग में जौनपुर की टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए भदोही को 2-0 से पराजित कर प्रतियोगिता का प्रथम स्थान और चल वैजयंती ट्रॉफी हासिल की।
- वहीं महिला वर्ग में भदोही की महिला टीम ने बलिया को हराकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। बलिया को महिला वर्ग में द्वितीय स्थान मिला।
अनुशासन और खेल भावना की मिसाल
पूरे आयोजन के दौरान खिलाड़ियों और कोचों ने अनुशासन की अद्भुत मिसाल पेश की। किसी भी टीम की ओर से कोई आपत्ति नहीं जताई गई, जिससे प्रतियोगिता की निष्पक्षता और शांति सुनिश्चित रही। निर्णायक मंडल, विशेष रूप से गाजीपुर के नेहरू स्टेडियम के अधिकारियों ने आयोजन को सफल बनाने में सराहनीय योगदान दिया।
समापन समारोह
प्रतियोगिता के समापन समारोह में पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने विजेता टीमों को ट्रॉफी और पुरस्कार प्रदान किए तथा सभी खिलाड़ियों के अनुशासन और टीम भावना की सराहना की।
समारोह में सभी टीमों ने भव्य मार्च पास्ट में हिस्सा लिया, जिसके पश्चात 74वीं अंतर्जनपदीय फुटबॉल प्रतियोगिता के सफल समापन की औपचारिक घोषणा की गई।
मौजूद रहे अधिकारी
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), क्षेत्राधिकारी (नगर), प्रतिसार निरीक्षक, तथा अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे।