
गाजीपुर ।
जनपद के नंदगंज थाना क्षेत्र के सौरम गांव में दहेज की बलि चढ़ी एक नवविवाहिता । गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में झुलसी विवाहिता की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद मृतका के मायके पक्ष ने ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने ससुराल पक्ष के तीन मुख्य आरोपियों — सास, ससुर और पति को गिरफ्तार कर लिया।
बता दे कि सैदपुर थाना क्षेत्र के शरीफपुर गांव निवासी नंदलाल यादव की पुत्री गुड़िया यादव (23) की शादी 24 अप्रैल 2024 को सौरम गांव निवासी मुकेश यादव से हुई थी। शादी के कुछ ही महीनों बाद गुड़िया की संदिग्ध हालात में झुलसने से मौत हो गई ।
ससुराल वालों का दावा है कि गुड़िया खाना बनाते समय आग की चपेट में आ गई थी । गंभीर रूप से झुलसी हालत में उसे गाजीपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया , जहां उसकी मौत हो गई।
वहीं, मृतका के भाई ने आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष लगातार दहेज की मांग को लेकर गुड़िया को प्रताड़ित कर रहा था और अंततः उसे जला कर मार डाला गया । पीड़ित पक्ष ने पति मुकेश यादव, सास प्रमिला देवी, ससुर विरेन्द्र यादव, देवर और ननद के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया ।
थानाध्यक्ष बृजेश गुप्ता ने बताया कि इस मामले में मुकदमा संख्या 176/2025 अंतर्गत भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 85, 80(2) व दहेज निषेध अधिनियम की धारा 3/4 के तहत केस दर्ज किया गया है । शुक्रवार को दबिश देकर आरोपी विरेन्द्र यादव (ससुर), मुकेश यादव (पति) और प्रमिला देवी (सास) को गिरफ्तार कर लिया गया ।
इस गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक रमेश तिवारी और महिला आरक्षी शिखा सिंह सहित नंदगंज थाने की टीम शामिल रही । गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।