
गाजीपुर ।
गाजीपुर जनपद के लिए गर्व का क्षण तब आया जब देवकली ब्लॉक के ग्राम बड़हरा की रहने वाली शिल्पी यादव ने अमेरिका में आयोजित विश्व पुलिस खेलों (World Police & Fire Games) में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण और कांस्य पदक जीतकर जिले, प्रदेश और देश का नाम रोशन किया।
🇺🇸 अमेरिका के बर्मिंघम में हुआ आयोजन :–
27 जून से 6 जुलाई 2025 तक अमेरिका के बर्मिंघम शहर में चल रहे इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से प्रतिभाग कर रही शिल्पी यादव ने 10 किलोमीटर क्रॉस कंट्री दौड़ में व्यक्तिगत श्रेणी में कांस्य पदक और टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
🏃♀️ संघर्ष से सफलता तक का सफर :–
शिल्पी यादव की यह उपलब्धि इसलिए और भी खास है क्योंकि वह बेहद साधारण आर्थिक पृष्ठभूमि से आती हैं। उनके पूर्व कोच नागेंद्र यादव ने बताया कि तमाम संसाधनों की कमी के बावजूद शिल्पी ने मेहनत नहीं छोड़ी और अपने प्रदर्शन से खुद को अंतरराष्ट्रीय मंच पर साबित कर दिखाया।
उनका अगला लक्ष्य है — एशियन गेम्स और वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में देश के लिए पदक जीतना।
🙌 जनपद में जश्न का माहौल , सम्मान की तैयारी
गाजीपुर एथलेटिक संघ के कार्यवाहक सचिव डॉ. रुद्रपाल यादव ने बताया कि संघ ने हमेशा शिल्पी जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए हर संभव सहायता दी है। उन्होंने कहा, “जनपद में कई अन्य खिलाड़ी भी हैं जो आने वाले वर्षों में राज्य और देश के लिए पदक लाएंगे ।”
संघ अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने बताया कि शिल्पी की जनपद वापसी पर भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।
🎉 शुभकामनाओं का तांता :–
शिल्पी यादव की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर जनपदभर में खुशी और गर्व का माहौल है। बधाई देने वालों में शामिल रहे:
- डॉ. रुद्रपाल यादव (सचिव, गाजीपुर एथलेटिक संघ)
- सच्चे लाल यादव (ब्लॉक प्रमुख, देवकली)
- दीनानाथ, प्रमिला, रामअवध (संघ पदाधिकारी)
- शिवकुमार मामा (संयुक्त सचिव)
- दिवाकर यादव (कोषाध्यक्ष)
- आनंद यादव (पूर्व अंतरराष्ट्रीय एथलीट)
- अशोक कुमार कुशवाहा (पत्रकार)
- ग्राम प्रधान सोनू पहलवान
- नरेंद्र कुमार मौर्य सहित अन्य ग्रामीणजन
✅ निष्कर्ष :–
शिल्पी यादव की इस जीत ने यह साबित कर दिया है कि प्रतिभा संसाधनों की मोहताज नहीं होती। उनकी सफलता आने वाली पीढ़ियों, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों की बेटियों के लिए एक प्रेरणास्त्रोत बनेगी। अब पूरा गाजीपुर गर्व से उनकी अगली उड़ान का इंतजार कर रहा है ।