गाजीपुर।
जनपद के मरदह थाना परिसर में कल थाना प्रभारी धर्मेंद्र पांडेय का विदाई समारोह के साथ ही साथ नए थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह का स्वागत आयोजन किया गया था ।
बता दे की थाना प्रभारी धर्मेंद्र पाण्डेय का विवेचना सेल में तबादले पर विदाई समारोह को आयोजन किया गया वही नवागत थानाध्यक्ष योगेंद्र सिंह का फूल मालाओं और मिठाई खिला कर स्वागत किया गया ।
नए थाना प्रभारी ने मंगलवार को अपना कार्य भार ग्रहण कर क्षेत्रीय लोगो से मिलते हुए यह कहा की थाना परिसर में आए हुए लोगो का दिल की गहराइयों से स्वागत है औए हम सदैव आप लोगो की सेवा में तत्पर रहेंगे , आप सभी आपस में प्रेम पूर्वक मिलकर रहे , अगर कभी भी किसी भी प्रकार की समस्या हो तो हमे तत्काल अगवत कराए ।
उन्होंने कहा की हम यह विश्वास दिलाते है की लोगों से सदैव मित्रवत व्यवहार रख अपने कर्तव्यों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करूँगा ।
इस मौके पर , मटेंहू पुलिस चौकी प्रभारी , देवेंद्र सिंह सतेंद्र ओझा , एस एस चंदेल , मोहम्मद सेफ का. सतेंद्र , रत्नेश , पुस्पेंद्र , रमेश यादव , विजय पाल , अमरजीत चौधरी ,भाजपा नेता प्रवीण पटवा , आकाश सिंह , आर्यन सिंह , आकाश सिंह , एड पंकज , शेषनाथ सिंह , मंजीत सिंह सहित थाने के सभी स्टाफ इस मौके पर मौजूद रहे ।