गाजीपुर ।
जनपद के करंडा थानाक्षेत्र के मौनीबाबा घाट पर गुरुवार की शाम को शव के अंतिम संस्कार के बाद नहा रहा युवक नदी में डूब गया । जिसके बाद हड़कंप मच गया ।
मौके पर उसकी तलाश की गई लेकिन पता नहीं चल सका । सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसकी तलाश शुरू करा दी ।
जानकारी के अनुसार श्रीगंज गांव निवासिनी वृद्धा बेइली देवी की मौत हो गयी थी । जिसके बाद उसी के दाह संस्कार में गांव निवासी 32 वर्षीय मनोज बिंद भी चोचकपुर के मौनी बाबा घाट पर गया था । दाह संस्कार के बाद वो गंगा में नहाने उतरा और गहरे पानी में समा गया। उसको डूबता देख मल्लाहों ने उसकी तलाश की लेकिन घंटों बाद भी उसका कोई पता नहीं चल सका। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कराई। मृतक अपने पीछे पत्नी सुमन व मां मंगरी सहित एक पुत्र व दो पुत्रियां छोड़ गया है। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है । पिता गोधन बिंद ने थाने में तहरीर दी ।