ग़ाज़ीपुर ।
रेलवे लाइन पर कुछ दिन पूर्व कुछ शरारती तत्वों द्वारा गिट्टी और लकड़ी रखने के बाबत जांच पड़ताल के क्रम में इंस्टाग्राम, यू ट्यूब आदि को चेक करने पर एक id पर दो लड़के नए रेलवे गंगा ब्रिज पर लटकने और आंकुशपुर रेलवे स्टेशन पर खतरनाक स्टंट करते हुए दिखे ।
वैसे तो इन लड़को की काफी वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड पाया गया जिसमे रेलवे पटरी पर लकड़ी रखकर बैलेंस बनाने और पटरी के मध्य पत्थर उठाकर रखने और चलती ट्रेन के सामने दौड़ लगाने जैसे खतरनाक स्टंट करना भो पाया गया।
उक्त मामले की गंभीरता को देखते हुए फौरन वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त वाराणसी श्री एस रामाकृष्णन के निर्देशन पर प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार राय द्वारा SI कमलेश सिंह HC हरेंद्र राव, कृष्ण गोपाल शुक्ल ct धनेश दुबे की एक टीम गठित कर उक्त आरोपी की खोजबीन कर गिरफ्तार करने के लिए आदेशित किया गया था ।
टीम ने जाच के उपरांत राहुल पुत्र संतोष बिंद निवासी रजारी फतेहउलहपुर थाना नंदगंज जिला गाजीपुर उम्र 22 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। तथा चंदन कुमार पुत्र त्रिभुवन पता उपरोक्त को नामजद किया गया है । पकड़े गए आरोपियों से पूछने पर व्यूअर बढ़ाने के लिए इस प्रकार का खतरनाक स्टंट करना बताया उक्त के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है तथा कल रेलवे कोर्ट वाराणसी में प्रस्तुत किया जाएगा ।