गाजीपुर ।
जनपद के खानपुर थानाक्षेत्र के एक गांव से रिश्तों को तार – तार कर देने वाला फिर एक बार खौफनाक मामला सामने आया है । जहां एक सगे पिता ने अपनी ही पत्नी व बेटी को मारपीट कर धमकाते हुए अपनी किशोरी पुत्री के साथ डेढ़ माह तक दुष्कर्म किया है ।
बीती रात भी दुष्कर्म करने के बाद आखिरकार बेटी की सहनशीलता ने जवाब दे दिया तो पीड़िता भोर में भागकर थाने पर पहुंच गई और उसने पुलिस को पूरी दास्तान बताई । यह घटना सुनकर पुलिस के भी होश उड़ गए । इसके बाद तत्काल पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया ।
जानकारी के अनुसार खानपुर थानाक्षेत्र के ही गांव निवासिनी 16 साल की बेटी के साथ उसका सगा पिता पूरे होश में करीब डेढ़ माह से दुष्कर्म कर रहा था। मां व बेटी को मारपीट कर वो उन्हें धमकी देता था, जिससे यह मामला किसी को पता नहीं चल सके । बीती रात भी उसने अपनी नाबालिक बेटी के साथ दुष्कर्म किया ।
इस बीच आज भोर में मौका देखकर बेटी अपने घर से फरार हो गई और सीधे खानपुर थाने पहुंची गई । वहां उसने महिला पुलिसकर्मियों को अपनी पूरी कहानी बताई , जिसे सुनकर हर किसी का कलेजा दहल गया । इसके बाद पुलिसकर्मी तत्काल उसके घर पहुंचे और उसे पकड़कर थाने ले आए ।
जहां पुलिस की पूछताछ में उसने अपनी करतूत भी स्वीकार कर ली। इसके बाद मामले की गंभीरता देखते हुए मौके पर जिला मुख्यालय से फॉरेंसिक टीम भी पहुंची और उसके घर से तमाम सुबूत जुटाए। इसके बाद कलयुगी पिता को जेल भेज दिया गया ।