गाजीपुर।
शहर के सुभाष नगर (कोयला घाट-मियापुरा ) मुहल्ला में स्थित शाह फ़ैज़ स्कूल की बच्चों से भरी एक स्कूल बस पर जर्जर बिजली का पोल गिर गया । संयोग अच्छा रहा जिससे की सारे बच्चों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया जिससे एक बहुत ही बड़ा हादसा टल गया ।
बता दे की शाह फ़ैज़ स्कूल के उस स्कूल बस में चालक और परिचालक समेत उस समय 18 बच्चे बैठें थे जब वह पोल गिरा अन्य बच्चे अभी और आने वाले थे । जैसे ही पोल गिरा उसके गिरते ही चालक ने तत्परता दिखाई और बस यथा स्थिति में रोक सभी बच्चों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया ।
इधर सूचना देने के वावजूद घंटों तक बिजली कर्मियों का कोई अतापता नहीं था । जब इस बात की जानकारी बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता को दी गई तब जानकारी होने पर उन्होंने तत्काल अवर अभियंता और अधिशासी अभियंता को मौके पर भेज दिया । जिसके बाद बस को सुरक्षित निकालने के बाद आगे के लिए रवाना किया गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के सुभाष नगर (कोयला घाट-मियापुरा ) मुहल्ला स्थित शाह फैज स्कूल की बस अभी स्कूल की छुट्टी होने पर 18 बच्चों को लेकर स्कूल से निकली ही थी कि स्कूल के गेट के पास ही जर्जर एलटी बिजली का खंबा बस की छत पर गिर पड़ा । उस बस के चालक दीपक राय ने बताया कि स्कूल की छुट्टी होने पर बस में 18 बच्चों को लेकर स्कूल के गेट से आगे बढ़ते ही अचानक बिजली का पोल अचानक से बस की छत पर गिर गया । संयोग अच्छा रहा की किसी भी प्रकार का न ही कोई बड़ा हादसा हुआ और न हीं किसी के जान माल की कोई झति हुई तत्काल सभी बच्चों को बस में से सुरक्षित निकाल लिया गया , खंबे के बस पर गिरते ही आसपास के लोगों ने तत्काल इस दुर्घटना के बाबत बिजली विभाग को सूचना दी इसके बाद तत्काल बिजली विभाग ने वहां का पावर काट दिया था , जिसके कारण एक बड़ा हादसा टल गया ।