
गाजीपुर ।
जनपद के शादियाबाद थाना क्षेत्र में बेसों नदी के पुल से छलांग लगाकर दो युवक नहा रहे थे कि अचानक से उफनाई बेसों नदी में दोनों युवक डूबने लगे ।
वहां मौजूद लोगों में डूबते युवकों को देखते ही चीख पुकार मच गई । इसी दौरान मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने दोनों को बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी । जहां पर एक युवक को किसी तरह से बचा लिया गया । जिसका नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है , जबकि वही दूसरे युवक को नहीं बचाया जा सका और उसकी पानी ने डूबने के कारण मौत हो गई ।
वहीं इस घटना के बाबत ग्रामीणों ने बताया कि सिधार गाँव का 21वर्षीय चंचल राम की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई , जबकि खितिरपुर निवासी मुस्कान शाह 18 वर्ष कों नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है । वहीं इस घटना की जानकारी होते ही मौके पर रोते बिलखते परिजन भी पहुंच गए।
वहीं घटना की जानकारी होते ही शादियाबाद थाना अध्यक्ष श्याम जी मय फोर्स के साथ पहुंच गए । जहां परिजनों कों ढाढ़स बधाते हुए उन्होंने शव कों अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । लोगों ने बताया कि बेसों नदी का जलस्तर अभी काफ़ी बढ़ा हुआ है ।