गाजीपुर ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के सपनों को सकार करने के लिए स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत नगर को स्वच्छ, सुन्दर और वैश्विक स्तर का बनाने के लिए 155 घंटे का नॉन-स्टॉप महासफाई अभियान 26 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है।
इसी कार्यक्रम के तहत स्वच्छता ही सेवा अंतर्गत सरजू पाण्डेय पार्क में वेस्ट टू वंडर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
इस अवसर का शुभारंभ राज्य सभा सांसद संगीता बलवंत, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, अधिशासी अधिकारी अमिता वरुण द्वारा सामुहिक रूप से फीता काटकर शुभारंभ की गई ।
इस दौरान जनप्रतिनिधियों/अधिकारियों ने अनुपयोगी वस्तुओं से दैनिक जीवन में उपयोगी चीजे बनाने के प्रोजेक्ट का भी अवलोकन किया ।
कबाड़ से कलाकृतियां बनाकर संदेश दिया है कि कोई चीज बेकार नहीं है । रिसाइकिल करके न केवल कृतियां बनाई जा सकती है ,इसके साथ ही साथ स्वच्छता का संदेश भी दिया गया है । इस मौके पर समस्त अधिकारी – कर्मचारी समेत तमाम अन्य लोग भी मौजूद थे ।