गाजीपुर।
विद्युत वितरण खण्ड द्वितीय आमघाट के अंतर्गत उपकेंद्र रौजा के हाई लाइन लॉस फीडर टाऊन नंबर 2 पर जबरजस्त विद्युत चेकिंग अभियान अधिशाषी अभियंता आशीष शर्मा के निर्देशन पर चलाया गया है । जिसमें विजिलेंस एवं विभागीय टीम के साथ संयुक्त कार्यवाही की गई।
इसमे टाऊनहाल ,सराय गली ,नूरुद्दीनपुरा ,चंपिया बाग , निगाही बेग मोहल्लों में चेकिंग अभियान चलाया गया , जिसमें कुल 346 उपभोक्ताओं को चेक किया गया है ।
इसमें 201 उपभोक्ताओं की विद्युत बकाया पर पोल से लाइट डिस्कनेक्ट की गई । वही 16 लोगो को मीटर बाईपास करके विद्युत उपभोग करने पर पकड़ा गया जिनमें सभी लोगो पर विविध कार्यवाही की गई है ।
वही अधिशाषी अभियंता आशीष शर्मा ने बताया कि नगर में हाई लाइन लॉस फीडर चिन्हित किया गया है जो बहुत ऐसे उपभोक्ता है जिन्होंने विद्युत चोरी में संलिप्त है , वही बहुत ऐसे उपभोक्ता है जो अपना विद्युत बिल बकाया छोड़ हुए हैं , जिनमें से ऐसे उपभोक्ताओं को चिन्हित किया गया है ,जल्द ही मॉर्निंग रेड करके विभागीय कार्यवाही की जाएगी ।