गाजीपुर ।
आगामी त्यौहार धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा, डाला छठ, देव दीपावली की सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगतग, जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक डा. ईरज राजा ने रुट मार्च कर आमजन में सुरक्षा की भावना को जागृत किया ।
जानकारी के अनुसार बता दे की अचानक से भारी पुलिस बल के साथ जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने नगर पंचायत जंगीपुर के थाना जंगीपुर से यादव मोड़ होते हुए फिर जंगीपुर बजार तक का पैदल रूट मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था एवं शांति बनाये रखने की जनता से अपील करने के साथ ही साथ समस्त नगर वासियों को दीपावली एवं छठ त्योहार की शुभकामनाएं भी दी ।
इस अवसर पर प्रभारी थानाध्यक्ष जंगीपुर एवं अन्य अधिकारी तथा पुलिस बल के सभी जवान मौजूद रहे ।