गाजीपुर ।
बिजली विभाग ने विद्युत चोरी के खिलाफ अभियान चलाकर मुहम्मदाबाद कस्बे के मंगलबाजार और अकटहीया मोहल्ले में बिजली चोरी रोकने के उद्देश्य से कनेक्शन को चेक किया ।
इस दौरान उप खंड अधिकारी अमित राय ने बताया कि छह लोगों के खिलाफ बिजली चोरी से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया ।
उन्होंने बताया कि इस दौरान कुल 42 लोगों के कनेक्शन को भी काट दिया गया है और साथ ही साथ लोगों से बिजली बिल समय से देने के लिए निर्देश दिए जा रहे हैं ।
बिजली विभाग कि इस तरह की कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति बनी हुई हैं । बिजली चोरी करने वाले लोगों में अब विभाग का भय देखा जा रहा है । इस कार्रवाई में विद्युत चेकिंग टीम उपखंड अधिकारी अमित राय, जेई चन्दन सिंह,जेई विनोद यादव एवं विद्युत विभाग के सभी कर्मचारी उपस्थित थे ।