गाजीपुर ।
खबर नगर की बहूप्रतिष्ठित मिष्ठान भंडार से संबंधित है जहां से शिकायतकर्ता द्वारा बीती दिवाली की रात मिठाई खरीदी गई थी । शिकायतकर्ता के अनुसार वह मिठाई निष्प्रयोज्य थी । जिसकी उसने शिकायत तत्काल खाद्यय सुरक्षा निरीक्षक रमेश चंद पांडे से कर दी थी ।
ज्ञात हो कि पत्रकारो ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए खाद्यय निरीक्षक रमेश चंद पांडे से वार्तालाप की थी तो उन्होंने छुट्टी पर होने की बात कही और छुट्टी के बाद शनिवार को कार्रवाई की बात बतायी थी । जिसपर न्यूज 24 लाईव ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित भी किया था ।
बता दे कि जिसके खबर का असर शनिवार को देखने को मिला और लगभग 11:00 बजे दिन में ही खादय सुरक्षा अधिकारियो ने उक्त प्रतिष्ठान पर खबर का सज्ञान लेते हुए छापेमारी की कार्यवाही की ।
इस कार्रवाही में मुख्य खादय सुरक्षा अधिकारी सुमन कुमार मिश्रा, खादय सुरक्षा अधिकारी राजीव सिंह व पंकज कन्नौजिया की टीम ने दुकान पर आकस्मिक छापा मारा । यह समस्त कार्रवाई गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन के संरक्षक एवं वरिष्ठ पत्रकार अशोक कुमार श्रीवास्तव की निगरानी में की गई । जिससे दुकान में हड़कम्प सा मच गया और खादय सुरक्षा अधिकारियो ने मिठाईयो का सेम्पलिंग को सीलबन्द कर फोरेन्सिक लैब में भेजने के लिए अपने साथ ले गये ।
जब इस मामले में मिठाई की दुकान श्री स्वीटस के स्वामी सोनू जयसवाल से पत्रकारों ने पूछा तो उन्होंने बताया कि यह खादय सामाग्री है जो 12 घंटे के अंतराल पर कभी भी खराब हो सकती है । कभी कभी इस प्रकार की खराब मिठाईयो की शिकायत हो जाती है , जिसकी शिकायत हम लोगो के संज्ञान में आने पर तत्काल खराब मिठाइयां वापस लेकर दूसरी एवं अच्छी मिठाइयां बदलकर दे दी जाती है ।