गाजीपुर ।
जनपद के नंदगंज थाना क्षेत्र सुखबीर एग्रो में शनिवार काे अचानक से एक इलेक्ट्रशियन की जाल से गिरकर मौत हो गई है ।
इस घटना के बाद मृतक के भाई ने विद्युत करंट की चपेट में आने से मौत की तहरीर देते हुए पुलिस से छानबीन कर कार्रवाई की मांग की है । पूरे घर मोहल्ले में शोक का माहौल बना हुआ है , परिजनों के रोने-बिलखने से मृतक के दरवाजे पर मोहल्ले के लोगों की भारी भीड़ लगी है।
जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली के गोराबाजार निवासी सूरज कुमार गुप्ता जिसकी उम्र लगभग(26) थी वह करीब तीन वर्ष से सुखबीर एग्रो में इलेक्ट्रशियन के पद पर तैनात था। वह प्रतिदिन की भांति आज सुबह भी फैक्ट्री में काम करने पहुंचा था । वह फैक्ट्री में मशीन बनाने के लिए तार के जाल में बैठकर जा रहा था कि तभी इसी दौरान जाल टूट गया और वह सीधे सिर के बल करीब 65 फीट नीचे फर्श पर आकर गिर गया , जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया ।
वहाँ कारखाने में काम कर रहे कर्मचारी उसे तत्काल उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेेेते हुुुए उसके शव को मॉर्च्यूरी हाउस में सुरक्षित रखवाने के साथ ही परिजनों को इसकी सूचना दी ।
इधर मृतक के भाई सत्यम गुप्ता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया मृतक सूरज कुमार गुप्ता तीन वर्ष से फैक्ट्री में इलेक्ट्रशियन के पद पर तैनात था । घटना की जानकारी मिलने पर जब अस्पताल पहुंचा तो उसका हाथ टूटा था और शरीर काला पड़ा हुआ था । सिर में भी चोट के निशान थे । उसने बताया कि उसके भाई की विद्युत करंट की चपेट में आने से मौत हुई है।
मृतक के भाई ने इस मामले की छानबीन कर मुकदमा दर्जकर न्याय की गुहार लगाई है । इस बाबत नंदगंज थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि मृतक के भाई की ओर से तहरीर मिली है । मामले की छानबीन चल रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी ।