
गाजीपुर ।
जनपद के सेवराई झेत्र विद्युत वितरण खण्ड चतुर्थ जमानिया के अंतर्गत उपकेंद्र भदौरा से निर्गत तहसील फीडर पर विद्युत सुदृढ़ीकरण के मद्देनजर सरकार द्वारा चलाई जा रही रिवैंप योजना में मोंटे कार्लो कंपनी द्वारा तहसील फीडर पर 11 केवी में मिड स्पान पोल व तार बदलने का कार्य आज दिनांक 1 दिसंबर 2024 को दोपहर में किया जाएगा ।
जिसके चलते विद्युत आपूर्ति लगभग चार घंटे तक आंशिक रूप से बाधित रहेगी , जिसमे भदौरा मार्केट ,भदौरा गांव , देवकली गांव प्रभावित रहेंगे ।
इस बात की जानकारी अवर अभियंता भदौरा शशिकांत पटेल ने मीडिया को दी है और जनता की असुविधा के लिए खेद भी प्रकट किया है ।