गाजीपुर ।
जनपद के कासिमाबाद से मऊ जाने वाले मार्ग पर ट्रक की चपेट में आने से एक बुजुर्ग महिला की दर्दनाक मौत हो गई।
इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । घटनास्थल पर एक्सीडेंट के बाद आसपास की भारी भीड़ जुट गई थी ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बरेसर थाना क्षेत्र के पांडेयपुर अलावलपुर गांव निवासी इंद्रावती (70) अपने बेटे के साथ दोपहिया वाहन से मऊ दवा के लिए जा रही थी। अभी कासिमाबाद-मऊ रोड पर बिशुनपुरा मस्जिद के पास पहुंची ही थी कि बाइक का संतुलन बिगड़ने से वह सड़क पर गिर पड़ी, तभी मऊ की तरफ से तेज रफ्तार आ रहे ट्रक की चपेट में आ गई। जिससे महिला का सिर बुरी तरह कुचल गया। महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई । हादसे के बाद ट्रक कासिमाबाद चौराहे की तरफ तेजी से निकल गया । आनन-फानन में लोगो ने पुलिस को सूचना दिया ।
इस बाबत थानाध्यक्ष कासिमाबाद ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे की कार्यवाही की जा रही है ।