गाजीपुर ।
डॉ भीमराव अंबेडकर के 68 वें महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर एक दिवसीय वाले बाल प्रतियोगिता का आयोजन आरीपुर अंबेडकर पार्क में किया गया था ।
जहां पर मुख्य अतिथि के रूप में दिनेश सिंह यादव मौजूद थे ।
इस प्रतियोगिता में 32 टीम की उपस्थिति रही और इसको देखने के लिए क्षेत्र के लोग वहां पर उपस्थित हैं । पहला सेमीफाइनल मुकाबला भड़सर और बुजुर्गा के बीच खेला गया जिसमें भड़सर की टीम ने 25-22 से मैच जीता दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला नेवादा- गंधंपा के बीच खेला गया , जिसमें 25-20 से नेवादा ने मैच जीता रात्रि कालीन मैच में फाइनल मुकाबला भड़सर और गंधपा के बीच खेला गया जिसमें भड़सर की टीम विजई रही , मुख्य अतिथि दिनेश सिंह यादव ने कहा कि वह खुद राष्ट्रीय धावक रहे हैं जानते हैं कि खिलाड़ियों को किन कठिनाइयों से गुजरना पड़ता है अतः उनका यह प्रयास है कि वह खिलाड़ियों को पूरी मदद करेंगे और उन्होंने टूर्नामेंट के आयोजन करता और पूरी टीम को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की आयोजन करता संजय बौद्ध गोविंद सतीश सौरभ अरविंद और समस्त ग्राम वासियों ने सबका आभार जताया !