गाज़ीपुर ।
जमानिया कोतवाली क्षेत्र का मामला मामूली विवाद में पुलिस ने पीट पीट कर दिया बेहाल हरेराम यादव पुत्र महेन्द्र यादव ग्राम चितावनपटटी, थाना जमानियां, जनपद गाजीपुर ने जमानिया कोतवाली के एक दरोगा पर डंडे से मारने का लगाया आरोप।
इस बाबत हरे राम ने बताया की गुरुवार दिनांक 12.12.2024 को समय लगभग 3.30 बजे शाम को अपने खेत में काम कर रहे थे कि हमारे गांव के बगल के जनार्दन कुशवाहा ने जमीन की विवाद को लेकर गाली गलौज देने लगे जब हम प्रार्थी ने गाली देने से मना किया तो जनार्दन ने 112 नम्बर पर फोन करके पुलिस को बुला दिया और 112 नम्बर की पुलिस ने हम प्रार्थी को थाना जमानियां लेकर चली गयी और वहां पर थाना कोतवाली जमानियां के दरोगा अजय कुमार चौकी इंचार्ज देवरिया ने मुझे थाने में बैठा लिये और उनके साथ का० मनीष कुमार भी थे चौकी इंचार्ज अजय कुमार ने जनार्दन को थाने बुलवाये और उनके साजिश में होकर हमें थाने के पीछे ले जाकर 50 हजार रूपये की मांग करने लगे जब प्रार्थी कहा कि पैसा नहीं है तो अजय कुमार ने जनार्दन से पैसा लेकर जनार्दन से डण्डा से मुझे मरवाने लगे जब मैं चिल्लाने लगा तो मनीष कां० ने मुझे पीछे से पकड़ लिया और दरोगा अजय कुमार और जनार्दन ने मुझे डण्डे से बुरी तरह से मारने पीटने लगे जिससे हमें काफी बाहरी व अंदरूनी गम्भीर चोटे आयी है ।