गाजीपुर ।
गाजीपुर गोल्ड कप ऑल इंडिया हॉकी प्रतियोगिता का भव्य शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने नेहरू स्टेडियम गोराबाजार मे किया ।
यह छः दिवसीय प्रतियागिता 17 दिसम्बर से 22 दिसम्बर 2024 तक संचालित रहेगी। जिसमे कुल 12 टीमे प्रतिभाग करेगी ।
इस प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि को अंगवत्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित कर स्वागत किया गया । इस अवसर पर प्रतियोगिता प्रारम्भ होने से पूर्व मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त किया ।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच नेशनल स्पोर्टिग क्लब प्रयागराज एवं स्पोर्टस अथारिटी ऑफ इडियां लखनऊ के मध्य खेला गया ।
इस मैच के दौरान निर्धारित समय में स्पोर्टस अथारिटी ऑफ इडियां लखनऊ ने एकतरफा मुकाबले मे 06-01 से विजयी रही ।
इस प्रतियोगिता का दूसरा मैच डी एल डब्ल्यू वाराणसी एंव अम्बुज हॉकी सोसाईटी गाजीपुर के मध्य खेला गया । जिसमे निर्धारित समायान्तराल तक दोनो टीमों मे काटें की टक्कर रही और मुकाबला बराबरी पर छूटा । निर्णय हेतु ट्राई ब्रेकर का सहारा लिया गया। जिसमे डी एल डब्ल्यू वाराणसी 05-03 से विजयी रही ।
इस प्रतियोगिता मे निर्णायक की भूमिका रीशु सिंह एवं अविनाश सिंह ने निभाई तथा टेक्निकल टेलब पर जमील, बृजेश व सलीम जावेद उपस्थि थे ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने खिलाड़ियो का उत्साहवर्घन किया । उन्होंने अपने संबोधन मे खिलाड़ियो को कड़ी मेहनत कर राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर जनपद का नाम रोशन करने की बात कही ।
उन्होने कहा कि अम्बुज हॉकी सोसाइटी द्वारा प्रत्येक वर्ष जनपद गाजीपुर एवं अन्य जनपदो के खिलाड़ियों को प्लेटफार्म देने के उद्देश्य से गाजीपुर गोल्ड कप हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है । जिसमे इस जनपद से लेकर अन्य जनपदो के बच्चो को अपनी प्रतिभा रखने का मंच मिलता है । जनपद गाजीपुर के कई खिलाड़ी अन्तर्राट्रीय स्तर पर भी अपनी प्रतिभा बिखेर चुके है । जो बड़े ही हर्ष की बात है ।
अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी अम्बुज श्रीवास्तव ने कहा कि जनपद में कई वर्षाे से हॉकी की प्रतियोगिता न होने से हमारा जनपद पीछे हो गया था । इस प्रतियोगिता से खिलाड़ियो मे उत्साह बढेगा , खिलाड़ी अधिक से अधिक मेहनत कर राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर जनपद का नाम रोशन करेगे । इसी उद्देश्य से यह प्रतियोगिता कराई गई है और आगे भी प्रत्येक वर्ष इसी तरह हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता रहेगा । उन्होने बताया की इस 06 दिवसीय प्रतियोगिता कुल 12 टीमे प्रतिभाग कर रही है ।
इस अवसर पर राजेन्द्र यादव (रेलवे) , अरविन्द यादव जिला क्रीडा अधिकारी , ग्यासुद्दीन आजाद , नीरज श्रीवास्तव एडवोकट , सुरजीत सिंह यादव , रड़जीत यादव , जफर ,पप्पु प्रजापति , अंसार अहमद , एवं वरिष्ठ खिलाड़ीगण एवं खेल प्रेमी तथा भारी संख्या में दर्शकगण मौजूद रहे।