गाजीपुर ।
इलाहाबाद हाईकोर्ट की ओर से ग्रुप C एवं ग्रुप D के अंतर्गत विभिन्न पदों के लिए भर्ती परीक्षा जिले के कई परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है ।
आज जिला न्यायाधीश एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा द्वारा इलाहाबाद हाइकोर्ट (ग्रुप C, ग्रुप D) की परीक्षा को निष्पक्ष, सुचितापूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराए जाने हेतु परीक्षा केंद्र सत्यदेव इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, गाधीपुरम का निरीक्षण किया गया ।
इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा सीसीटीवी कैमरों का जांच भी किया गया । इसके साथ ही जिला जज औऱ एसपी ने ड्यूटीरत अधिकारियो / कर्मचारी को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये।