गाजीपुर ।
डाक विभाग द्वारा डाक सेवाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु डाक जन जागरूकता के लिए निकाली गयी वैलियंट वाराणसियन बाइक रैली शनिवार की शाम में गाजीपुर जिले में प्रवेश की ।
यह बाइक रैली डाक विभाग की योजनाओं की जागरूकता एवं संवर्धन के लिए वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कर्नल विनोद कुमार के कुशल नेतृत्व में परिक्षेत्र के डाककर्मियों द्वारा निकाली जा रही है ।
बता दें कि गाजीपुर जिले में डाक सेवा महाअभियान के पहले दिन दिनांक : 19.01.2025 (रविवार) को ग्राहक संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा ।
इस संगोष्ठी की अध्यक्षता कर्नल विनोद कुमार, पोस्टमास्टर जनरल करेंगे जिसमे जिले के व्यापारियों एवं संभावित ग्राहक उपस्थित रहेंगे । इस संगोष्ठी में डाक विभाग के सेवाओं जिनमें बल्क ग्राहक के लिए आकर्षक छूट , डाक घर निर्यात केंद्र , मीडिया पोस्ट , ईपोस्ट, डायरेक्ट पोस्ट, जन सुरक्षा योजनाएं , बचत बैंक योजनाएं , डाक जीवन बीमा एवं इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक द्वारा व्यापारियों की सुगमता हेतु विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी तथा कर्नल श्री विनोद कुमार, माननीय पोस्टमास्टर जनरल, वाराणसी क्षेत्र, वाराणसी द्वारा विभिन्न विभागीय योजनाएँ जैसे- बचत योजनाओं, पी एल आई / आर पी एल आई, सुकन्या समृद्धि योजना, महिला सम्मान बचत पत्र एवं अन्य लाभकारी योजनाओं के व्यापक प्रचार – प्रसार के प्रोत्साहन हेतु बाइक रैली निकाली जाएगी।
यह रैली प्रधान डाकघर गाजीपुर से सायं 15:00 बजे निकलकर महिला डिग्री कालेज के रास्ते सदर- कोतवाली से होते हुए मिश्र बाज़ार के रास्ते दुर्गा चौक, लंका, चुंगी, मेडिकल कालेज, पीरनगर से होते हुए कचहरी के रास्ते डीएम कार्यालय से होकर वापस सायं 16:00 बजे प्रधान डाकघर गाजीपुर पहुंचेगी तत्पश्चात् प्रधान डाकघर गाजीपुर में प्रेस वार्ता आयोजित की जाएगी जिसके माध्यम से मीडिया बंधुवों को इस महाभियान की विस्तृत जानकारी दी जाएगी ।