
सैदपुर ।
कुश्ती को बढ़ावा देने के लिए भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय सिंह उर्फ बब्लू रविवार को क्षेत्र में आएं। उन्होंने कई गांवों में पहुंचकर कुश्ती के स्वर्णिम इतिहास की चर्चा की और संघ द्वारा कुश्ती को बढ़ावा देने के लिए हर प्रकार के सहयोग का भरोसा दिया।
उनके सिधौना बाजार में प्रवेश करते हुए युवाओं की टीम ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया। जौहरगंज होकर वह तहसील मुख्यालय के पास स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति के पास पहुंचे और मूर्ति पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया। यहां से वह बासूपुर गांव में पहुंचे और युवाओं की भीड़ के साथ बैठक की ।
उन्होंने कहा कि एक समय था जब गाजीपुर का कुश्ती के क्षेत्र में अहम योगदान था। उस समय को वापस लाने के लिए युवाओं में कुश्ती के प्रति रुचि उत्पन्न करनी होगी । उन्होंने कहा कि कुश्ती एक तपस्या है, जिसे हर कोई पूरा नहीं कर पाता है। व्यसन से दूर रहकर व्यक्ति कुश्ती के क्षेत्र में अपना नाम बना सकता है ।
उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को कुश्ती के क्षेत्र में भेजें। यहां से वह भीमापार पहुंचे और वहां आयोजित स्व बाला सिंह स्मृति कुश्ती प्रतियोगिता में समय दिया ।
इस अवसर पर उनके साथ मोहित मिश्रा, आशीष श्रीवास्तव, संतोष मिश्रा, पंकज सिंह, बीजेपी के मंडल अध्यक्ष विजय यादव, पूनम मौर्या, सुधीर पाटिल, ऋषभ सिंह, साहिल सिंह आकाश सिंह आशुतोष पांडेय, सन्नी यादव, शिवम पाठक आदि लोग मौजूद रहे ।