
गाजीपुर ।
मरदह थाना क्षेत्र के मरदह हाइवे के बगल में बीती रात बाइक और डायल 112 नंबर वाहन में जोरदार टक्कर जानकारी के अनुसार बता दें कि मेहरलीपुर गांव निवासी (जंगीपुर) के अभिषेक कुमार, पुत्र मोती चंद्र, विनीत कुमार पुत्र कन्हैया गोंड, राजा कनौजिया, पुत्र ह्रदय नारायण , जो एक ही बाइक पर सवार होकर मरदह क्षेत्र के पडिता गांव में तिलक समारोह से खाना कर वापस घर जा रहे थे ।
अभी वे मरदह हाईवे पर पहुंचने ही वाले थे कि अचानक इवेंट लेकर आ रही सामने से 112 नबर की गाड़ी ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार तीनों युवक घायल हो गए और उनकी बाइक क्षतिग्रस्त हो गई । वहीं बाइक में टक्कर से डायल 112 नंबर वाहन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
वही मौके पर उपस्थित लोगों व प्रशासन के सहयोग से घायलों को उपचार हेतु मरदह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया गया।जहाँ घायलों का प्रथमिक उपचार हुआ । तीनों युवकों में दो को गंभीर चोटे व एक युवक को नॉर्मल देख मरदह चिकित्सा प्रभारी ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया । वहीं घायलों का कहना है कि हम लोग अपने साइड में खड़े थे पुलिस की गाड़ी ने आकर हमे टक्कर मारी है ।