
गाजीपुर ।
जनपद की फुटकर बिक्री की आबकारी दुकानों के व्यवस्थापन हेतु ई-लाटरी पोर्टल https://exciseelotteryup.upsdc.gov.in पर आवेदन आमंत्रित किये गये थे , जिसकी ऑनलाइन ई-लाटरी दिनाांक 06.03.2025 को अपरान्ह् 04.00 बजे से आई०टी०आई० ग्राउण्ड , सम्राट ढाबा के सामने , निकट सैनिक चौराहा, गाजीपुर में होना नियत है ।
उ०प्र० आबकारी फुटकर बिक्री अनुज्ञापनों के व्यवस्थापन नियमावलियों के अन्तर्गत जनपद की फुटकर बिक्री दुकानों के अनुज्ञापियों के चयन हेतु गठित जिला स्तरीय चयन समिति की उपस्थिति में किया जायेगा ।