
गाजीपुर ।
उत्तर प्रदेश सरकार के ‘सेवा, सुरक्षा व सुशासन‘ के नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर गाजीपुर के अधिक से अधिक रोजगार तलाशने वाले युवकों को सेवायोजित कराने के उद्देश्य से दिनांक 25.03.2025 को जिला सेवायोजन कार्यालय , राजकीय आई0टी0आई0, राजकीय पॉलीटेक्निक एवं कौशल विकास मिशन, गाजीपुर के संयुक्त तत्वाधान में वृहद रोजगार मेला का आयोजन प्रातः 10.00 बजे से ऑडिटोरियम परिसर (विकास भवन के पास) में आयोजित किया जाएगा ।
इस मेला में विभिन्न कम्पनियाँ/नियोजक प्रतिभाग करेंगे। प्रतिभागी कम्पनियो में मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश परिवहन निगम – गाजीपुर , उत्कर्ष स्मॉल फाईनेंस बैक वाराणसी , एसआईएस सिक्योरिटी गार्ड , एल एण्ड टी बैंगलूरू , क्वैस कार्पोरेषन प्रा0लि0, विजन इण्डिया प्रा0लि0, गीगा कार्पसोल , रोहित हाईब्रीड सीड्स प्रा0लि0, खेतिहर आर्गेनिक , पी0एन0बी0 मेट लाईफ , कलपतरू कौशल विकास अकादमी , आदि द्वारा संविदा बस चालक , सुरक्षा गार्ड , कुशल कारीगर , कंस्ट्रक्शन वर्कर , सेल्स ट्रैनर , सेल्स आफिसर , सुरक्षा सुपरवाईजर , टेक्निीशियन आदि पदों पर टाटा मोटर्स , डत्थ् टायर्स , डीक्सन नोएडा , सेफ एक्सप्रेस लॉजिस्टिक्स , हिन्डाल्को रेनूकोट आदि कम्पनियों हेतु चयन किया जाएगा ।
नियोजक/कम्पनियों द्वारा अपने रिक्तियों संबधी समस्त विवरण विभागीय वेबसाइट रोजगार संगम पोर्टलhttps://rojgaarsangam.up.gov.in पर प्रदर्षित कर दिया गया है। भारी वाहन लाइसेंसधारी चालक , अकुषल श्रमिक , 08वीं , 10वीं , 12वीं , स्नातक/परास्नातक , आई0टी0आई0 , डिप्लोमा , ए0एन0एम0 , जी0एन0एम0 , जी0डी0ए0 , कौशल प्रशिक्षित , कन्स्ट्रक्शन वर्कर आदि योग्यताधारी अभ्यर्थी रोजगार संगम पोर्टल पर अपना पंजीयन करा कर इच्छुक कम्पनियों में अपनी शैैक्षिक योग्यता के अनुसार उक्त रोजगार संगम पोर्टल पर अपना आवेदन कर , उक्त मेला में प्रातः 10.00 बजे समस्त शैक्षिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्रों/छाया प्रति के साथ प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। इस संबंध में कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा । विस्तृत जानकारी हेतु जिला सेवायोजन कार्यालय में भी सम्पर्क कर सकते है ।