
गाजीपुर ।
देश की अग्रणी कम्पनी पॉलीकैब के जनपद के प्रतिष्ठित डिस्ट्रीब्यूटर शिवशंकर इंटरप्राइजेज महराजगंज के तरफ से शहर स्थित एक होटल में डीलर समागम का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे संरक्षक अवधेश यादव, चंद्रेश यादव महेंद्र प्रताप यादव व अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी।
इस डीलर समागम के कार्यक्रम में जनपद के सभी छोटे-बड़े व्यापारियों ने प्रतिभाग कर कम्पनी द्वारा संचालित सभी तरह के उत्पादों के बारे में समझा ।
इस कार्यक्रम में पॉलिकैब कम्पनी द्वारा दिये गये टारगेट को जिन व्यापारियों ने समय से पूर्ण किया था उन्हे कम्पनी के रीजनल मैनेजर द्वारा सम्मानित भी किया गया ।
कार्यक्रम में पॉलिकैब के विभिन्न उत्पादों को विस्तार पूर्वक वीडियो दिखा कर जानकारी दी गयी और नए उत्पादों के बारे में बताया गया ।
इस बाबत कंपनी के रीजनल सेल्स मैनेजर नीरज शर्मा ने बताया कि एशिया का नंबर वन कंपनी पॉलीकैब जो कम बजट में आम जनमानस के लिये वायरिंग एवं घरेलू उत्पादों को पहुंचाने के उद्देश्य से बाजार में सस्ते और अच्छे उत्पाद लेकर आई है ।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अवधेश यादव व संचालन आशीष मल्होत्रा ने किया , इस सफल और शानदार कार्यक्रम के अयोजन को लेकर उन्होंने उपस्तिथ सभी अतिथियों व व्यापारियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया ।