
गाजीपुर ।
अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत उ0नि0 सुमित बालियान व उ०नि० ओमप्रकाश मय हमराह के सोशल मीडिया इन्स्ट्राग्राम पर हिन्दू धर्म के आराध्य प्रभु श्री राम जी पर गलत टिप्पणी कर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले अभियुक्त विशाल कुमार पुत्र मुराली राम स्थाई पता ग्राम बहतुरा थाना मरदह जिला गाजीपुर हाल पता ग्राम चक जीवधर , बकुलियापुर थाना कोतवाली जिला गाजीपुर उम्र करीब 23 वर्ष को ग्राम चक जीवधर, बकुलियापुर थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर से गिरफ्तार कर लिया है ।
पकड़े गए अभियुक्त पर थाना स्थानीय में मु०अ०सं० 210/2025 धारा 353(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए उसे जेल भेज दिया गया है ।