
गाजीपुर ।
आज पूरे जनपद में बड़े अकीदत के साथ ईद-उल-फितर का त्यौहार मनाया जा रहा है । इसी क्रम में नगर के ईदगाह विशेश्वरगंज , गोराबाजार, एमएएच स्कूल, सट्टी मस्जिद आदि में मुसलमान भाइयों ने अल्लाह के बारगाह में हजारों सिर सजदे में झुके ।
लोगो की भारी भीड़ के मद्देनजर ईदगाह विशेश्वरगंज में दो शिफ्ट में ईद की नमाज अता की गई , पहली शिफ्ट सुबह 9 :30 बजे और फिर दूसरी शिफ्ट 10:30 बजे की मुकर्रर की गई थी , ईदगाह में नमाज अदा कर सभी ने अमन-चैन और बरक्कत की दुआ मांगी । ईद की नमाज अदा करने के बाद सभी ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी ।
इस अवसर पर सदर विधायक जै किेसन साहू , समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष आमिर अली , समाजसेवी विवेक सिंह (शम्मी) , आसिफ अली आदि ने सभी से गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी ।
इस अवसर पर कई ग्रुप्स के कार्यकर्ताओं ने ईद की नमाज अता करने आये अपने मुस्लिम भाइयों के लिए शर्बत व अन्य खाने – पीने की भी समस्त व्यवस्थायें की थी , जैसे उधोग व्यापार मंडल , प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल , गाज़ीपुर रोटरी क्लब के साथ ही कई अन्य संस्थाओं ने भी इस अवसर पर अपना भरपूर सहयोग करते हुए सभी नमाज अता करने वालो की अपना सहयोग दिया ।
इस अवसर पर प्रशासन ने भी पूरी तरह से चाक-चौबंद व्यवस्था कर रखी थी । डीएम-एसपी सहित सैकड़ों पुलिसकर्मी पूरे नगर में चक्रमण कर शांति व्यवस्था को संभाले हुए थे ।