
गाजीपुर ।
ईद की नमाज को देखते हुए जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक डॉ० ईरज राजा ने पुलिस बल के साथ ईद-उल-फितर त्योहार को देखते हुए शांति , सुरक्षा कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए रूट मार्च किया ।
रूट मार्च के दौरान विशेश्वरगं ईदगाह से रौजा होते हुए एमएएच इण्टर कालेज, बरबरहना, तुलसी का पुल , खुदाईपुरा , नखास , चीतनाथ , स्टेमरघाट से टाउन हाल प्रकाश टाकिज , लालदरवाजा , कोतवाली , मिश्रबाजार तक रहा ।
जिलाधिकारी ने विशेश्वरगंज कैम्प में ईदगाह में ईद की नमाज के अवसर पर वहां के धर्मगुरूओं, मस्जिदों के ईमाम व मौलाना से मुलाकात कर वार्ता की गयी तथा शान्ति व सौहार्दपूर्ण तरीके से मिलजुलकर त्यौहार मनाने , अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गयी । ड्यूटी में लगे अधि0/कर्मचारीगणों को सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने व त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने ईदगाह पर आये बच्चो को चाकलेट देकर बच्चो में खुशियां बांटी । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक शहर , उपजिलाधिकारी सदर , के साथ अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।