
गाजीपुर ।
जखनियां तहसील अंतर्गत बाजार के उत्तरी केबिन पर रेलवे प्रशासन द्वारा सड़क के किनारे अवैध तरीके से अपनी दुकान व आशियाना बनकर रह रहे लोगों पर रेलवे प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण को खाली कराया है ।
वही आपको बताते चले की रेलवे द्वारा अतिक्रमण को खाली कराने की सूचना पहले भी कई बार नोटिस के माध्यम से व नोटिस चस्पा करके लोगो को दी गई थी , पर इसका कोई असर अतिक्रमणकारियों पर नहीं हो रही था ।
उसी कड़ी में आज रेलवे प्रशासन द्वारा बुलडोजर मंगाकर बने हुए सभी मकान का ध्वस्तीकरण रेलवे विभाग के सेक्शन अधिकारी दिलीप कुमार की उपस्थिति में व आरपीएफ स्थानीय थाना भुड़कुंडा़ की देखरेख में किया गया ।
इस मौके पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई देखने के लिए भारी संख्या में लोग तमासबिन बने हुए दिखे लोगों में इस बात कि चर्चा रही कि अगर इस तरह की कार्रवाई केबिन के पश्चिम साइड में भी होती है तो पूरा जखनिया स्टेशन वीरान हो जाएगा ।