
गाजीपुर ।
खबर गाजीपुर से जहां , नगर के कोतवाली क्षेत्र के गोराबाजार में एसपी आवास के पास ही अपनी मड़ई में एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली है ।
मृतक व्यक्ति की पहचान विजय यादव (45) के रूप में हुई है। वह स्वर्गीय पूजन यादव के चार पुत्रों में से दूसरा पुत्र था ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विजय पहले गैर प्रांत में प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था । कुछ वर्ष पूर्व उसे लकवा (फालिज) मार गया था ।
आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह अपना इलाज सही से नहीं करा पा रहा था । शुक्रवार को जब परिवार के सदस्य घर से बाहर गए थे , तब विजय ने छप्पर की बल्ली से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली ।
इसकी सूचना मिलते ही गोरा बाजार चौकी प्रभारी राजकुमार शुक्ला तत्काल मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।