
गाजीपुर ।
वक्फ संशोधन विधेयक पास होने के बाद जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर रहा ।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने भारी पुलिस बल के साथ शहर के मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में रूट मार्च किया ।
एसपी ने एमएएच इंटर कॉलेज से रूट मार्च को आरंभ करते हुए लाल दरवाजा होते हुए थाना कोतवाली तक पैदल गश्त की । इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए ।
इस रूट मार्च में अपर पुलिस अधीक्षक नगर , पीएसी के जवान और अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे ।
इस बाबत डॉ. राजा ने बताया कि प्रशासन जुम्मे की नमाज को लेकर पूरी तरह सतर्क है । उन्होंने रूट मार्च के दौरान सुरक्षा का फीडबैक भी लिया , इसके साथ ही एसपी ने सभी नागरिकों से कानून व्यवस्था बनाए रखने और आपसी सौहार्द कायम रखने के लिए भी अपील की ।