
गाजीपुर ।
खबर गाजीपुर से जहाँ दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के हरदासपुरखुर्द गांव में एक नई देसी शराब की दुकान के विरोध में समस्त ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया । इस धरने में महिलाओं सहित सैकड़ों बुजुर्गों ने दुकान के सामने एकत्रित होकर अपना विरोध जताया ।
इस दौरान ग्रामीणों का कहना है कि यह दुकान मुख्य रास्ते पर स्थित है , जहां से हर समय महिलाएं , बच्चे और बुजुर्ग आते – जाते रहते हैं । उनका लोगो का मानना है कि दुकान खुलने से गांव में अशांति फैलेगी और युवाओं को शराब की बुरी लत लग सकती है । इसके साथ ही चोरी की घटनाएं बढ़ने और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी क्षेत्र वासियों ने चिंता जताई ।
इस विरोध का एक बड़ा कारण शराब दुकान का स्थान भी है क्योकि यह कृषक महाविद्यालय से मात्र 200 मीटर दूर है और मात्र इतनी ही दूरी पर सरकारी छात्रो का हॉस्टल भी है और 100 मीटर की दूरी पर कोचिंग सेंटर स्थित है।
इस धरने की सूचना मिलते ही दुल्लहपुर थाना अध्यक्ष के.पी. सिंह ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया । उन्होंने कहा कि इस संबंध में वह सभी लोग उच्च अधिकारियों को लिखित शिकायत करें । यदि दुकान मानकों के अनुरूप नहीं पाई जाती है , तो उसे तुरंत हटवा दिया जाएगा ।
इस बाबत आबकारी इंस्पेक्टर राहुल सरोज का कहना है कि दुकान मानकों के अनुसार खोली जा रही है , उन्होंने बताया कि दुकान मुख्य हाइवे से सटी है, लेकिन इसका मुख्य द्वार पीछे की तरफ होगा। थाना अध्यक्ष के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त कर दिया और उच्च अधिकारियों से मिलकर इस मुद्दे को उठाने का निर्णय लिया ।