
गाजीपुर ।
जनपद में पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़े स्तर पर तबादलों में फेेेर – बदल कििए गए हैं ।
नए जारी किए गए आदेश के अनुसार चार उपनिरीक्षकों समेत 13 दरोगा को तत्काल प्रभाव से उनके वर्तमान स्थान से हटाकर नए स्थानों पर नियुक्त किया गया है ।
यह निर्णय जनपदीय स्थापना बोर्ड की बैठक में लिया गया, जिसके बाद स्थानांतरण आदेश जारी किए गए हैं ।
इसी क्रम में उपनिरीक्षक संतोष कुमार यादव को थाना सैदपुर से स्थानांतरित कर चौकी प्रभारी सिरगिथा , थाना नंदगंज भेजा गया है । इसके साथ ही उपनिरीक्षक राजेश कुमार सिंह को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी रजागंज , थाना कोतवाली बनाया गया है और रजागंज चौकी प्रभारी सुनील कुमार शुक्ला को चौकी प्रभारी कामाख्या थाना गहमर बनाया गया है । वहीं उपनिरीक्षक श्री ओम प्रकाश को थाना मरदह से स्थानांतरित कर चौकी प्रभारी बाराचवर, थाना बरेसर स्थानांतरित किया गया है ।
प्रशासन ने संबंधित अधिकारियों को आदेश का तत्काल अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। माना जा रहा है कि यह फेरबदल कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक अहम कदम है ।
इसके साथ ही जिले की कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए कई उप निरीक्षकों और निरीक्षकों का तबादला कर दिया है । यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है ।
इसी क्रम में थाना खानपुर से प्रवीण यादव को गैर जनपद के लिए स्थानांतरित कर दिया गया है और शैलेन्द्र प्रताप सिंह को थाना खानपुर की कमान सौंपी गई है , वहीं विवेक कुमार तिवारी अब जंगीपुर की कमान संभालेंगे तो वहीं महेंद्र सिंह को करंडा थाने कि कमान सौपी गई है । पुलिस अधीक्षक ने इन तबादलों को जनहित में जरूरी बताते हुए अपने आदेश में स्पष्ट कहा है कि सभी अधिकारी तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करें ।
वहीं , सीजर प्रभारी रहे कौशलेंद्र प्रताप सिंह को अब एसपी ऑफिस का पीआरओ बनाया गया है और एसपी ऑफिस पीआरओ संतोष कुमार राय को थाना भांवरकोल की कमान सौंपी गई है , जबकि रमेश कुमार को रेवतीपुर भेजा गया । वहीं निरीक्षक बिंद कुमार को रामपुर मंझा भेजा गया है और तारावती यादव अब मरदह की थाना प्रभारी होंगी ।
सूत्रों की की खबर है कि कुछ स्थानों पर लगातार शिकायतें और कमजोर पकड़ के चलते यह तबादला सूची जारी की गई है साथ ही चुनावी मौसम के मद्देनजर भी यह कदम बेहद अहम माना जा रहा है ।
इस तबादले की लिस्ट में दिनेश चन्द्र पटेल, महेन्द्र सिंह, शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय, बृजेश विक्रम सिंह और प्रमोद प्रताप सिंह जैसे कई अहम नाम भी शामिल हैं।
पुलिस विभाग को सख्त चेतावनी आदेश में सभी अधिकारियों को सख्त हिदायत दी गई है कि वे तत्काल नए स्थान पर कार्यभार ग्रहण करें , वरना उनकी जवाबदेही तय की जाएगी ।