
गाजीपुर ।
आंगनबाड़ी भर्ती में धीरे -2 कई फर्जीवाड़ा का खुलासा होता ही जा रहा है । इसी मामले में जखनियां तहसील के लेखपाल राहुल यादव ने सिपाही की पत्नी सरोज चौधरी निवासी नसीरपुर (जलालाबाद), कंप्यूटर आपरेटर कन्हैया राजभर व CSC संचालक पर फर्जी आय प्रमाण पत्र बनवाने का आरोप लगाते हुए दुल्लहपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है ।
उनका आरोप है कि सरोज ने लेखपाल की आईडी का दुरूपयोग कर बीपीएल प्रमाण पत्र बनवाया । जबकि उनके पति उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत हैं । तहसील कि जांच में पता चला कि आवेदन में गलत घोषणा की गई और वास्तविक आय छुपाई गई है । लेखपाल का कहना है कि वह उक्त क्षेत्र में कभी तैनात ही नहीं रहे हैं । सरोज ने यह प्रमाण पत्र कंप्यूटर आपरेटर कन्हैया राजभर व CSC संचालक के मदद से जारी कराई है ।
इस संबंध में थानाध्यक्ष कृष्ण प्रताप सिंह ने बताया कि सरोज चौधरी पर पांच धाराओं में एफआईआर दर्ज कर इस मामले की जांच की जा रही है ।