
गाजीपुर ।
मेडिकल कॉलेज गाजीपुर में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. आनंद मिश्रा ने की ।
इस कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई । इस अवसर पर डॉ. आनंद मिश्रा ने डॉ. अंबेडकर के जीवन, उनके संविधान निर्माण में योगदान , एवं समाज सुधार के प्रयासों पर प्रकाश डाला । उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों एवं स्टाफ को संविधान के मूल्यों को आत्मसात करने का आह्वान किया ।
इस कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज के समस्त शिक्षकगण, गैर-शिक्षण स्टाफ , एवं छात्र-छात्राएँ बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आनंद मिश्रा ने कहा कि यह आयोजन न केवल डॉ. अंबेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने का माध्यम है , बल्कि युवाओं को उनके विचारों से प्रेरणा लेने का अवसर भी प्रदान करता है ।