
सैदपुर (गाजीपुर) ।
जम्मूकश्मीर के खूबसूरत और नैसर्गिक सौंदर्य से भरपूर पहलगाम की वादियों में पाकिस्तान परस्त आतंकियों की नापाक कारस्तानी से पूरा देश आक्रोशित है ।
महा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारियों और पत्रकारों ने सैदपुर स्थित तहसीलदार कार्यालय में राष्ट्रपति को संबोधित पत्रक देकर अपनी मांग महामहिम के समक्ष रखी है ।
इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष पवन कुमार मिश्रा के साथ दर्जनभर पत्रकारों ने इस्लामिक आतंकवादियों पर प्रभावी कार्यवाही करने के लिए सरकार और सेना का सर्मथन करने को आश्वस्त किया ।
पवन मिश्रा ने कहा कि आतंक के इतिहास में पहली बार निर्दोष पर्यटकों से उनका धर्म पूछकर मारा गया। पत्नियों के सामने पतियों को कलमा न पढ़ने पर गोलियों से भून दिया गया। इस प्रकार की जघन्यता कहीं देखने सुनने को नही मिला था। आतंकियों ने सीधे सीधे प्रधानमंत्री मोदी को भी चैलेंज दे दिया । पूरा देश और सभी राजनीतिक पार्टियां केंद्र सरकार के साथ खड़ी है। अब पाकिस्तान से आर या पार की लड़ाई लड़ने का वक्त आ चुका है। भारतीय सैनिकों के बाजू पाकी आतंकियों से बदला लेने के लिए फड़क रहे है ।
इस दौरान शिवम यादव ने कहा कि पाकिस्तान के नापाक हरकतों पर सरकार दो बार सर्जिकल स्ट्राइक कर चुकी है। लेकिन पाकिस्तान परस्त आतंकी अपनी आदत से बाज नही आये इसलिए अबकी बार उनक समूल नष्ट करना बहुत जरूरी है ।
वही शुभम मोदनवाल ने कहा कि 370 हटाने के बाद कश्मीर में हालात सुधरने लगे थे । स्थानीय लोगों का भरोसा भारत सरकार और अपने रोजी रोजगार में बढ़ने लगा था। जिसे बिगाड़ने के लिए आतंवादियों ने यह जघन्य हत्याकांड कर जम्मूकश्मीर के सौहार्दपूर्ण माहौल को बिगाड़ने का नापाक कोशिश किये है ।
इस अवसर पर शिवम यादव ,पारसनाथ कुशवाहा, मोतीलाल कश्यप, ओमप्रकाश समेत कई अन्य भी मौजूद रहे ।