
गाजीपुर ।
करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के पतार गांव में शुक्रवार को दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया । खेतों में प्याज खुदाई कर लौट रही महिला मजदूरों से भरी मैजिक वाहन को सामने से आ रही तेज रफ्तार इनोवा कार ने सीधी टक्कर मार दी । भीषण टक्कर में वाहन में सवार 8 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए ।
बताया जा रहा है कि पतार गांव निवासी तूफानी, संगीता, ऋतु, कुसुम, सोनू, रीता, सीमा और रामवती शुक्रवार को खेतों में प्याज की खुदाई के बाद मैजिक वाहन से वापस लौट रही थीं। जैसे ही वाहन पतार गांव के पास पहुंचा, सामने से बेकाबू रफ्तार में आ रही इनोवा ने जोरदार टक्कर मार दी ।
टक्कर इतनी भीषण थी कि मजदूर वाहन के भीतर फंस गए। मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के ग्रामीणों ने तुरंत दौड़कर घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया ।
हादसे के बाद इनोवा चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार चालक की तलाश में जुट गई है ।