
गाजीपुर ।
जिले के नंदगंज थाना क्षेत्र के अतरसुआ गांव के पास शनिवार शाम फोरलेन पर रफ्तार और लापरवाही ने कहर बरपा दिया। रांग साइड से आ रहे ईंट लदे ट्रैक्टर ने सामने से आ रहे सीमेंट से भरे ट्रेलर को सीधी टक्कर मार दी। भीषण भिड़ंत में दोनों वाहन सड़क पर पलट गए और चालक गंभीर रूप से घायल हो गए ।
हादसा इतना खौफनाक था कि भारी भरकम ट्रेलर भी डिवाइडर पर चढ़कर उलट गया। ईंट और सीमेंट का मलबा चारों ओर फैल गया। टक्कर के बाद चीख-पुकार मच गई। ग्रामीण दौड़े और केबिन में फंसे ट्रेलर चालक को मशक्कत से बाहर निकाला। दोनों घायलों को तुरंत एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया।
सूचना मिलते ही नंदगंज पुलिस मौके पर पहुंची और आवागमन बहाल कराया। थानाध्यक्ष बृजेश गुप्ता ने बताया कि दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल स्थिति गंभीर बनी हुई है और हादसे की जांच जारी है ।