
गाज़ीपुर ।
देवकली विकास खंड अंतर्गत ग्राम बडे़पुर इस समय गंदगी, सीवर और जलभराव की गंभीर चपेट में है, लेकिन अफसोस कि जिला प्रशासन आंख मूंदे बैठा है। गांव के रास्ते और गलियों में नाली न होने से गंदा पानी घरों तक पहुंच चुका है। हालत यह है कि लोगों का घरों से निकलना दूभर हो गया है। बीमारियाँ फैल रही हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रहे हैं। गांव के लोगों ने ज़िलाधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंपकर चीख-चीख कर मदद मांगी है ।
अहम बात यह है कि ग्रामीणों ने तीन बार तहसील दिवस और समाधान दिवस में शिकायत दर्ज करवाई, लेकिन प्रशासन हर बार आंखें बंद कर बैठा रहा। अब सवाल उठ रहा है कि आखिर कब जागेगा सिस्टम? क्या ग्रामीणों की लाशें प्रशासनिक कुर्सियों तक पहुंचेंगी , तब कुछ होगा ?
प्रशासन की चुप्पी से नाराज़ गांव के असलम खान, राजीव, नदीम अहमद, समसुद्दीन, फैयाज और जियाउद्दीन समेत दर्जनों ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे बड़े स्तर पर प्रदर्शन करेंगे ।