
गाजीपुर ।
अपराधियों की नींद उड़ाने में जुटी गाजीपुर कोतवाली पुलिस ने एक बार फिर एक अपराधी को बड़ा झटका दिया है ।
बीते कई सालों से फरार चल रहे आरोपी सुदर्शन चौहान को आखिरकार पुलिस ने आज दबोच ही लिया । न्यायालय द्वारा जारी गैर-जमानती वारंट (एनबीडब्लू) के तहत पुलिस ने उसे आज सुबह चक अब्दुल वहाब गांव स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है ।
गौरतलब है कि आरोपी सुदर्शन चौहान पर फौजदारी मुकदमा संख्या 5229/16 में भारतीय दंड संहिता की धाराओं 323 (मारपीट), 504 (शांति भंग करने के लिए अपशब्द) और 427 (संपत्ति को नुकसान पहुंचाना) के तहत कई मामला दर्ज था । लेकिन वह लम्बे समय से न्यायिक प्रक्रिया से भागता फिर रहा था ।
इस अपराधी को गिरफ्तार करने वाली टीम में मुख्य रुप से उपनिरीक्षक सलाहुद्दीन मय हमराह शामिल रहे ।