
गाजीपुर ।
खबर जिले के सैदपुर क्षेत्र से है , जहाँ रविवार को दोपहर अचानक मौसम ने करवट ली और देखते ही देखते आसमान से ओले गिरने लगे । तेज ओलावृष्टि ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया । सब्जियों की फसलें बुरी तरह प्रभावित हुई हैं ।
इस बाबत स्थानीय लोगों की मानें तो तकरीबन पांच से दस मिनट तक लगातार ओले गिरते रहे , जिससे फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है । कई किसानों की आंखों में आंसू थे , उनकी महीनों की मेहनत एक झटके में तबाह हो गई ।
मौसम विभाग ने पहले ही हल्की बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई थी , लेकिन इतनी तेज ओलावृष्टि की किसी को उम्मीद नहीं थी । अब किसान मुआवजे की मांग कर रहे हैं । उनका कहना है कि “सब खत्म हो गया, अब हम क्या करेंगे?” — यह सवाल सैदपुर के हर खेत में गूंज रहा है ।